Jamshedpur. जमशेदपुर से सटे पटमदा के लोवाडीह कुड़माली भवन में बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच ने रविवार को बैठक की. इसमें डहरे टुसू परब की तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में डहरे टुसू कार्यक्रम की रुपरेखा तय की गयी. साथ ही संकल्प लिया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार भव्य आयोजन का निर्णय लिया गया.
मंच के वक्ताओं ने कहा कि 5 जनवरी को डिमना से आमबागान तक आयोजित डहरे परब में झारखंड की सांस्कृतिक विरासत दिखेगी. इस बार पटमदा प्रखंड से 25000 से अधिक लोग शामिल होंगे.
Related tags :