Jamshedpur. जुगसलाई थानांतर्गत मेन रोड पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवा दोनों युवक जख्मी हो गये. घटना के बाद दोनों को अस्पताल लाया गया. जहां दोनों को लगी चोट का इलाज किया गया. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक दोनों को जब्त कर थाना लेकर आ गयी है.
पुलिस ने बताया कि घायल के बारे में जानकारी नहीं मिली है. उनकी बाइक थाना में जब्त है. बाइक सवार दोनों व्यक्ति के आने के बाद ही उनके बारे में जानकारी मिल पायेगी.
Related tags :