Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Ramdas Soren: झारखंड में पिछले तीन वर्षों में नौ लाख कम हुए स्कूली बच्चे, आज शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन करेंगे समीक्षा बैठक

Ranchi. राज्य के स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या पिछले तीन वर्षों से लगातार कम हो रही है. पिछले तीन वर्षों में स्कूलों में कक्षा 12वीं तक नामांकित बच्चों की संख्या में लगभग नौ लाख की कमी आयी है. यू डायस रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में वर्ष 2021-22 में कुल 79,70,050 बच्चे नामांकित थे. जो वर्ष 2022-23 में घटकर 72,09,261 व वर्ष 2023-24 में नामांकित बच्चों की संख्या 70,97,545 पर पहुंच गयी. इधर, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन सोमवार को समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे.

शिक्षा मंत्री ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक की तैयारी करने का निर्देश दिया था. बैठक को लेकर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की पूरी रिपोर्ट तैयार की गयी है. बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना, झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय व जेसीइआरटी के कार्यों की समीक्षा की जायेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now