Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur: शहरी क्षेत्र में झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना से संबंधित त्रुटि निराकरण हेतु 10 दिसम्बर से अगले आदेश तक लगेगा कैम्प, पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक कैम्प में शामिल होकर लाभ लें सकते हैं आमजन 

Jamshedpur:जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त  अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना से संबंधित त्रुटि निराकरण (जाँच एंव सुधार) संबंधित कैंप का आयोजन 10.00 बजे पूर्वाहन से 05.00 बजे अपराह्न तक 10.12.2024 से अगले आदेश तक अंचल कार्यालय, मानगो, मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय एंव अंचल कार्यालय, जमशेदपुर के साथ-साथ तरूण संघ, शास्त्रीनगर कदमा (रोड न0-4) तथा जोजोबेडा छठ घाट मैदान के पास स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा.

आमजनों से अपील है कि अपने क्षेत्रांतर्गत आयोजित शिविर में निर्धारित समय अवधि में जाँच तथा त्रुटि निराकरण के लिए अवश्य आएं.

बता दें कि झारखण्ड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना अन्तर्गत आनलाइन प्रविष्टि कि प्रक्रिया पूर्व कि भाँति प्रज्ञा केन्द्रों तथा संबंधित अंचल कार्यालय में किया जाएगा।

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now