Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Rungta Steel Plant: हाइवा की चपेट में आकर रुंगटा स्टील कर्मी की मौत, राजनगर प्लांट से छुट्टी के बाद घर लौटने के दौरान हुआ हादसा बिहार के भोजपुर जिला का रहने वाला था संतोष यादव

Rajnagar. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर रुंगटा स्टील प्लांट के चार नंबर गेट के पास गिट्टी लदा हाइवा ने रुंगटा स्टील प्लांट के मजदूर को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना बीती रविवार रात करीब 9.30 बजे की है. चाईबासा की ओर से आ रहे गिट्टी लदा हाइवा जैसे ही रुंगटा स्टील प्लांट के गेट नंबर चार पर पहुंचा, तो इसी क्रम में ड्यूटी से निकल रहे मजदूर संतोष यादव को चपेट में ले लिया. घटना के बाद घायलावस्था में ही इलाज के लिए एमजीएम लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि संतोष यादव बिहार के भोजपुर जिला का रहने वाला था. वह राजनगर के रुंगटा स्टील प्लांट में कार्यरत था. ड्यूटी से छुट्टी के बाद निकलने के दौरान हाइवा ने उसे चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल स्थल पहुंची और जाम को हटावा कर गाड़ियों का आवागमन सुचारू रूप से कराया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now