Ranchi. दीपक बिरूआ ने सोमवार को भूमि सुधार एवं राजस्व व परिवहन विभाग के मंत्री का प्रभार ग्रहण किया. उसके तुरंत बाद उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की. कहा कि किसी भी परिस्थिति के दौरान कार्य में शिथिलता नहीं बरती जाये. मंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों को राजस्व संग्रहण बढ़ाने का निर्देश दिया. कहा कि भू-राजस्व की वसूली और समीक्षा के लिए जनवरी तक सभी प्रमंडलीय आयुक्तों के साथ बैठक कर लें. उसके बाद जिला स्तर पर कार्यों की समीक्षा की जायेगी.
Related tags :