Ichagarh. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली-रांगामाटी सड़क मार्ग स्थित मिलन चौक में एक बालू लदा ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गयी. ट्रेक्टर का ट्राॅली पलटते ही ट्रेक्टर चालक ने इंजन लेकर फरार हो गया. ट्रेक्टर में लदे बालू सड़क पर गीरा रहने से कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. सड़क पर बालू बिखर गया. जिससे बाइक सवार दुर्घटना का शिकार होने की संभावना बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने किसी तरह ट्रेक्टर का ट्रॉली को सड़क से साइड कर आवागमन चालू कराया गया. घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे की है. मालूम हो कि खनन विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी के बावजूद भी अवैध बालू का उत्खनन व परिवहन दिन रात जारी है. जिसका स्थानीय पुलिस प्रशासन का किसी तरह की परवाह नहीं है. स्थानीय पुलिस प्रशासन अवैध बालू उत्खनन व परिवहन पर किसी तरह की रोक नहीं लगाते है.
Ichagarh : सिल्ली-रांगामाटी मार्ग पर मिलन चौक में बालू लदा ट्रेक्टर की ट्रॉली पलटा, ट्रैक्टर का इंजन लेकर भाग निकला चालक
Related tags :