Jamshedpur. मानगो जवाहर नगर के अख्तर ईमाम की संदिग्ध मौत हो गयी. अख्तर ईमाम लहुलुहान हालत में मानगो छोटा पुल पर स्कूटी से गिरे थे. घटना दोपहर करीब एक बजे की है. सूचना मिलने पर मानगो थाना की पुलिस पहुंची. जानकारी मिलने पर अब्दुल रहमान के घरवाले एमजीएम अस्पताल पहुंचे. मृतक इलेक्ट्रिशियन था. उसके दो बच्चे हैं. वह मानगो से साकची की ओर जा रहे थे. कुछ लोगों ने बताया कि अख्तर ईमाम की स्कूटी छोटे पुल पर बने फुटपाथ के किनारे से टकराने के बाद गिरने से मौत होने हुई है.
लेकिन घरवालों ने अख्तर ईमाम की मौत को हत्या करार दिया है. मृतक के बड़े भाई अंसर ईमाम के अनुसार भाई की मौत सड़क हादसा में नहीं हुई है. बल्कि किसी ने बाई के सिर पर पीछे से हमला किया है. जिससे चोट लगने से उसकी मौत हुई है. पुलिस घटनास्थल के आस पास का सीसीटीवी फुटेज की जांच करे. शव को फिलहाल एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है.