Jamshedpur. जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित दुर्गा पूजा
मैदान में टाटा स्टील के लिए ट्रकों का पार्किंग यार्ड बनाने को लेकर बुधवार को जोरदार हंगामा हुआ. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर Tata Steel UISL के अधिकारियों और कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया.
दरअसल, Tata Steel UISL द्वारा दुर्गा पूजा मैदान की घेराबंदी की जा रही है और वहां ट्रकों की पार्किंग कराई जा रही है. इसका विरोध भाजपा नेता और लोगों ने किया और वहां काम रुकवा दिया. लोगों का कहना है कि उसे इलाके में कई स्कूलों और कई कंपनियां हैं और वहां अक्सर आम लोग आना- जाना करते हैं. इस कारण अगर ट्रक और ट्रेलर वाहन पार्किंग की जाएगी, तो सड़क हादसा होने का खतरा है. इस कारण उसको तत्काल रोका जाए.
वार्ता की कोशिश रही विफल
इन लोगों ने कहा कि दुर्गा पूजा वहां 1932 से हो रहा है और वहां पर पूजा में भी परेशानी होगी. Tata Steel UISL के अधिकारियों से इन लोगों ने वार्ता की कोशिश की लेकिन वार्ता नहीं हो पाई. पहले भी उक्त मैदान को घेरा जा रहा था और वहां पर पार्क बनाने की तैयारी थी लेकिन अभी पार्किंग बना दी गई है.