Anandpur. आनंदपुर के के ढोढरोबारु गांव में 15-20 हाथियों के झुंड ने लोदरो बरजो (31) को कुचलकर मार डाला. मृतक गोइलकेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वह ढोढरोबारु गांव में हाड़ी तोपनो के यहां मेहमान बनकर आया था. रात सात बजे वह घर के नीचे कुआं से पानी लेने गया था. इसी बीच हाथियों का झुंड गांव में पहुंच गया. इसमें एक हाथी ने लोदरो बरजो को दौड़ाकर कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. गुरुवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर आनंदपुर पुलिस, वन विभाग के कर्मी वहां पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
किसानों की फसल रौंदी
हाथियों का झुंड ओडिशा सीमा से प्रखंड की बिंजु व बेड़ाकेंदुदा पंचायत के तीन गांवों में बुधवार रात जमकर उत्पात मचाया. सबसे पहले ढोढरोबारु में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड बेड़ातुलुंडा गांव पहुंचा. वहां माधु सिंह, कजरा तुरी समेत अन्य ग्रामीणों की धान फसल को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों द्वारा खदेड़ने पर हाथियों का झुंड बेड़ाकेंदुदा गांव पहुंच या. वहां राजकुमार नायक, हलधर नायक, रौयता नायक, भुमेश्वर नायक, कालू भोक्ता के खलियान में रखे धान तथा धान व सब्जी की फसल को बुरी तरह रौंद डाला. हाथियों के झुंड में 5 बच्चे भी हैं. हाथियों का झुंड गुरुवार को दिनभर ओमड़ा, गुल्लू व तोरोपडंडा गांव की सीमा से सटे जंगल में डेरा जमाये है. हाथियों को खदेड़ने में ग्रामीण दिनभर जुटे थे.