Jamshedpur.जमशेदपुर समेत झारखंड में लगातार पारा गिर रहा है. मौसम विभाग ने 14 दिसंबर तक राज्य के कई हिस्से में शीतलहर चलने की संभावना व्यक्त की है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. खास कर अलसुबह में तापमान में भारी गिरावट आ रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि राज्य के लगभग सभी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. सुबह में बच्चों, वृद्ध व हृदय रोगियों सहित सुबह व शाम में टहलने वाले लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है. गुरुवार को जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. चाईबासा 9.6, सरायकेला का 8.9 न्यूनतम तापमान रहा. 17 दिसंबर से ठंड और बढ़ने की संभावना है. सुबह में घने कोहरे से परेशानी बढ़ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह में कुहासा व धुंध का असर रहेगा. जबकि, दिन में धूप तथा शाम में ठंड रहेगी. रात में ओस गिर सकती है तथा हल्की ठंडी हवा चल सकती है. इससे न्यूनतम तापमान में और कमी आ सकती है. मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो दिसंबर में रांची का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वर्ष 2014 में 29 दिसंबर को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस था. वहीं, वर्ष 2018 में 18 दिसंबर को 57.8 मिमी बारिश भी हुई थी.