Ranchi. झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता ने बड़ा जनादेश दिया है, तो जिम्मेदारी बड़ी है. हम वादे व राज्यपाल के अभिभाषण के एक-एक शब्द को पूरा करने के लिए संकल्पित हैं. देश में संघीय ढांचा है. केंद्र गुजरात व महाराष्ट्र को जैसा देखता है, वैसे ही झारखंड को भी देखे. झारखंड गरीब राज्य नहीं है. इसे गरीब बनाया जा रहा है. श्रीमती सोरेन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बोल रहीं थीं.
उन्होंने कहा कि जिस सोना झारखंड का सपना दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने देखा है, उसे हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरा करेंगे. राज्य में जो जनादेश मिला है, उसका पहला कारण है कि यहां के लोगों का बीजेपी के प्रति गुस्सा. पिछली बार सरकार गिराने के लिए क्या नहीं किया गया. मुख्यमंत्री को जेल में डाला गया. भाजपा को आदिवासी नेता सहन नहीं होता. हेमंत सोरेन ने राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर गंभीरता दिखायी, यहां के आदिवासी-मूलवासी ने हर तकलीफ झेलते हुए राज्य के लिए काम किया.
श्रीमती सोरेन ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति, भाषा, रहन-सहन पर गर्व है. हम अपनी भाषा को पहचान देंगे. 1.36 लाख करोड़ केंद्र से लाने व सरना धर्म कोड लागू करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की महिला शक्ति ने अपना हाथ उठाकर हमें समर्थन दिया. माताओं-बहनों ने अपना राजनीतिक धर्म निभाया. विधानसभा में आज 12 महिलाएं हैं. 33 प्रतिशत महिलाएं यहां आयेंगी. उन्होंने कहा कि यह अबुआ सरकार है. अपनी सरकार है. झारखंड के लिए समर्पित सरकार है. गरीब-गुरबों की सरकार है.