Crime NewsNational NewsSlider

Allu Arjun Arrested: ‘पुष्पा 2’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई, हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

  • पिछले सप्ताह यहां फिल्म के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी और एक लड़का घायल हो गया था.

Hydrabad. लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन को उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2: द राइज’ के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अभिनेता को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस वाहन में ले जाए जाते हुए देखा गए. पिछले सप्ताह यहां फिल्म के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी और एक लड़का घायल हो गया था.

सामने आए एक वीडियो में अल्लू अर्जुन को पुलिस द्वारा लिफ्ट में ले जाते हुए दिखाया गया है. महिला के के आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हैदराबाद पुलिस ने मृतक महिला रेवती के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. हैदराबाद पुलिस ने पहले तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी की घोषणा की है, जिसमें एक थिएटर सह-मालिक, सीनियर मैनेजर और निचली बालकनी के प्रभारी शामिल हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now