FeaturedJamshedpur NewsSlider

Ramdas Soren Visit School: घोड़ाबांधा निर्मल महतो उच्च विद्यालय पहुंचे शिक्षा मंत्री, बच्चों की कम उपस्थिति को लेकर प्राचार्य को शोकॉज जारी करने का निर्देश

Jamshedpur. मंत्री रामदास सोरेन शुक्रवार की सुबह में टेल्को के घोड़ाबांधा स्थित निर्मल महतो उच्च विद्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि 500 बच्चे हैं. लेकिन नियमित रूप से 300 बच्चे ही आते हैं. बाकी के 200 बच्चे किन कारणों से स्कूल नहीं आ रहे हैं, इसे स्कूल प्रबंधन को गंभीरता से लेना चाहिए था और बच्चों के परिवार से संपर्क कर कारणों का पता लगाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि विभाग के माध्यम से स्कूल के प्राचार्य को शोकॉज करने को कहा है. साथ ही रिपोर्ट देने को कहा है.

उन्होंने कहा कि स्कूल में ड्रॉप बच्चों की संख्या बढ़ रही है. इसको हर हाल मेें कम करना होगा. स्कूल प्रबंधन को भी अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा. इस तरह की कार्यशैली से शिक्षा में सुधार संभव नहीं है. मंत्री ने दोपहर में साकची स्थित सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस भी निरीक्षण के लिए गये. स्कूल की शैक्षणिक स्थिति के संबंध में प्रिंसिपल से जानकारी ली. उन्होंने स्कूल प्रबंधन से कई बिंदुओं पर चर्चा भी कि

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now