Chakradharpur. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 16 से 22 दिसंबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक लिया गया है. इसके तहत कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसके तहत आद्रा, आद्रा मंडल में 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक इंजीनियरिंग, ट्रेक्शन और सिग्नल विभाग द्वारा साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का परिचालन को बदला गया है. इसके तहत आसनसोल-आद्रा- आसनसोल 16 से 21 दिसंबर तक रद्द रहेगी. आद्रा- मिदनापुर -आद्रा मेमू 20 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी. टाटा- आसनसोल- बाराभूम मेमू 16, 17, 19 और 21 दिसंबर को आद्रा पर शॉर्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनटेड होगी. इस दौरान ट्रेन की परिसेवा आद्रा- आसनसोल -आद्रा के मध्य रद्द रहेगी. आसनसोल- पुरूलिया- आसनसोल मेमू 17, 19 और 22 दिसंबर को आद्रा पर शॉर्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनटेड होगी. इस दौरान ट्रेन की परिसेवा आद्रा- पुरुलिया -आद्रा के मध्य रद्द रहेगी. टाटा – हटिया-टाटा एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर तक तक रोड ओवरब्रिज कार्य हेतु रांची मंडल द्वारा पहले ही रद्द कर दी गई है. खड़गपुर – हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर को आरओबी के कारण रद्द रहेगी.
South Eastern Railway: 16 से 22 दिसंबर तक आद्रा मंडल में साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, कई प्रभावित
Related tags :