- अत्यधिक किराया और यात्रियों की कमी के कारण इस ट्रेन से विस्टाडोम कोच को हटा दिया गया
Ranchi. आसनसोल-हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगी झारखंड की इकलौती विस्टाडोम कोच को रेलवे ने हटा दिया है. यह विस्टाडोम कोच 12 सितंबर 2023 को शुरू किया गया था. लेकिन अत्यधिक किराया और यात्रियों की कमी के कारण इस ट्रेन से विस्टाडोम कोच को हटा दिया गया है. ज्ञात हो कि विस्टाडोम कोच, टूरिस्ट कोच होते हैं, जिनमें कांच की बड़ी खिड़कियां और पारदर्शी छत होती है.
विस्टाडोम कोच में यात्री को साइड के साथ ऊपर की तरफ़ का भी नज़ारा दिखता है. विस्टाडोम कोच को यात्रियों को यात्रा का बेहतर अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. विस्टाडोम कोच में 42 से 44 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था होती है.
Related tags :