Crime NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

West Singhbhum: ग्रामीणों से जुड़ने के अभियान के तहत अब बंदगांव के कुदाद्दी गांव पहुंचा पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन, कराये गये फुटबॉल व हॉकी मैच, डीसी व एसपी ने युवाओं का बढ़ाया मनोबल

Chaibasa. पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ग्रामीणों से जुड़ने के अभियान के तहत अब बंदगांव के कुदाद्दी गांव पहुंचा है. शनिवार को यहां प्रखंड स्तरीय मैत्री खेल प्रतियोगिता के तहत फुटबॉल व हॉकी आदि मैच का आयोजन करवाया गया. बंदगांव प्रखंड के साबंनियां पंचायत के कुदाद्दी गांव में आयोजित हॉकी मैच का उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर द्वारा शुभारंभ किया गया. इस दौरान डीसी- एसपी के आगमन के बाद स्थानीय लोगों ने पारंपरिक रीति रिवाज से उनका स्वागत व अभिनंदन किया.

इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगिता में शामिल स्थानीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों को लक्ष्य के प्रति कृतसंकल्पित रहने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में काफी खेल प्रतिभा छुपी हुई है, जिसे निखारने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है और इसी परिपेक्ष्य से जिला तहत सुदूरवर्ती क्षेत्रों में प्रखंड स्तरीय मैत्री टूर्नामेंट का आयोजन भी करवाया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पारस राणा सहित बंदगांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व जिला खेल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now