Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

CGL Certificate Verification: सीजीएल परीक्षा के 2231 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कल से, चयनित अभ्यर्थियों की विभिन्न विभागों में 2025 पदों पर होगी नियुक्ति

Ranchi. सीजीएल परीक्षा 2023 के 2231 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 16 दिसंबर से शुरू होगा. यह 20 दिसंबर तक चलेगा. जेएसएससी कार्यालय में सत्यापन का कार्य प्रत्येक दिन दो पाली में होगा. प्रथम पाली 10:30 बजे से तथा दूसरी पाली 1:30 बजे से शुरू होगी. दोनों पालियों के अभ्यर्थी जांच शुरू होने के एक घंटा पहले जांच स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. 16 दिसंबर को पहले दिन 440 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच होगी. इसी तरह अन्य दिनों में भी जांच होगी. अभ्यर्थी जांच के लिए ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रवष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूलप्रति एवं एक स्व हस्ताक्षरित छाया प्रति तथा हाल में खींचा गया दो पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होंगे. इस दाैरान जो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहेंगे, वह 26 व 27 दिसंबर को अनुपस्थिति के कारणों का प्रामाणिक तथ्य प्रस्तुत करते हुए अपने प्रमाण पत्रों की जांच करा सकते हैं. इसके बाद वैसे अभ्यर्थियों को अन्य कोई मौका नहीं मिलेगा.

21 व 22 सितंबर 2024 को हुई थी परीक्षा
सीजीएल परीक्षा 21 व 22 सितंबर 2024 को ली गयी थी. उक्त परीक्षा में कुल 3,04,769 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि 6.50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. विभिन्न विभागों में 2025 पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 863, कनीय सचिवालय सहायक के 335, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 182, प्लानिंग असिस्टेंट के पांच, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 195, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 252, अंचल निरीक्षक के 185 तथा कनीय सचिवालय सहायक के आठ बैकलॉग पद शामिल हैं.

जनहित याचिका पर सुनवाई 17 को
सीजीएल परीक्षा-2023 को रद्द करने तथा पूरे मामले की सीबीआइ जांच को लेकर प्रकाश कुमार व अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर 17 दिसंबर को सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट ने प्रतिवादियों को जवाब दायर करने का निर्देश दिया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now