Chandil. बिहार स्पॉन्ज आयरन लिमिटेड कंपनी (बानराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी) सोमवार से फिर से चालू हो जाएगी. रविवार को कंपनी गेट के बाहर कंपनी प्रबंधन, पंच ग्राम विस्थापित व प्रभावित समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में पंच ग्राम विस्थापित व प्रभावित समिति के सदस्यों ने कंपनी प्रबंधन को स्पष्ट किया कि कंपनी चालू करने को लेकर समिति हर संभव मदद करेगी.
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट प्रोजेक्ट चंद्रभूषण शर्मा ने कहा कि कंपनी की आवश्यकता को देखते हुए यहां के स्थानीय लोगों को काम पर लिया जाएगा. समिति स्पष्ट की है कि कंपनी चलाने के लिए जितने लोगों की जरूरत है कंपनी उतने लोगों को ही काम पर रखे. समिति के निर्देश पर यहां के स्थानीय लोगों को काम में लिया जाएगा. समिति ने स्पष्ट किया है कि पानी व सड़क की समस्या का समाधान हो गया है. श्री शर्मा ने कहा कि सोमवार से ही कंपनी चालू हो जाएगी.