FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Weather: कड़ाके की ठंड से ठिठुरा झारखंड, 10 डिग्री से नीचे आया जमशेदपुर का पारा, 19 से फिर बदलेगा मौसम

Jamshedpur. शीतलहरी के कारण झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह में लोग देर से घरों से निकलते हैं और शाम होते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं. मौसम केंद्र ने आठ जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें बोकारो, धनबाद, रामगढ़, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा और गुमला जिला शामिल है. लोगों से इस दौरान सतर्क रहने का आग्रह किया गया है.

विशेषकर बच्चों, वृद्धों व बीमार लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गयी है. ठंड के कारण राज्य के एक-दो जिलों को छोड़ शेष जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे हो गया है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहाक ि एक-दो दिनों तक न्यूनतम तापमान गिरेगा. 19 दिसंबर से मौसम में बदलाव हो रहा है. कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है. 21 दिसंबर को कई स्थानों पर बारिश हो सकती है. तमिलनाडु में एक सिस्टम बन रहा है. इसका असर झारखंड पर आंशिक रूप से पड़ सकता है. इस कारण बारिश के आसार हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now