Breaking NewsJharkhand NewsSlider

JSSC CGL Protest: सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग पर JSSC कार्यालय घेरने पहुंचे छात्रों पर लाठीचार्ज, कई को आयीं चोटें, पुलिस ने JLKM नेता देवेंद्रनाथ महतो को हिरासत में लिया

Ranchi.जेएसएससी यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा के लिए आज से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी, इस बीच वहां प्रदर्शन करने पहुंचे JLKM के नेता देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, साथ ही आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज भी किया गया है.

बता दें, कि पुलिस ने उन्हें नामकुम स्थित सदाबहार चौक से गिरफ्तार किया है जहां वे जयराम महतो की पार्टी JLKM के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे थे. सरकार के तरफ से पहले ही ये सूचना जारी कर दी गई थी कि जो लोग भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में उपद्रव मचाएंगे उनपर फौरन एक्शन लिया जाएगा.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ शुरू
झारखंड सीजीएल के लिए नामकुम स्थित आयोग कार्यालय में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू हो गया है. लेकिन इस बीच कुछ अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ दिया. इस दौरान आंदोलनकारी छात्र आसपास की कॉलोनियों में छिपे नजर आए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now