Jamshedpur. मानगो नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. पूरे निगम क्षेत्र में जहां-तहां कूड़े का अंबार लग गया है. मानगो नगर निगम क्षेत्र में रोज निकलने वाला कचरा दो दिन से सड़कों, गली-मुहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर जमा है. निगम के पास कचरा फेंकने की जगह नहीं होने की वजह से यह हालात बने हैं.
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को मानगो के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मानगो के कचड़ा निष्पादन के लिए एक ज्ञापन जिले के उपायुक्त को सौंपा. नितेश मित्तल ने बताया कि वर्तमान विधायक के एनजीटी में शिकायत करने से विगत 4 दिनों से मानगो में कचरा का उठाव बंद है. हर चौक-चौराहे पर गंदगी का अंबार है. वहां से आने-जाने वाले लोग परेशान हैं. कचड़ा सड़ने लगा है, इससे मानगो क्षेत्र में महामारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है.
सरयू राय के निर्देश पर पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, मानगो में कचरा उठाव की मांग
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के निर्देश पर वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त से उनके कार्यालय में मिला. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे का उठाव न होने एवं क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हर गली मोहल्ले में कचरे का अंबार लग जाने व व्यवस्था के पूरी तरह से ठप हो जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की. सुबोध श्रीवास्तव ने इस समाधान की मांग की.