Ranchi. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को रांची में झारखंड पुलिस द्वारा छात्रों पर किये गये लाठी चार्ज करने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी का विरोध करनेवाले छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना अमानवीय और निंदनीय है. राज्य सरकार लाठी-डंडे से लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि छात्रों के शांतिपूर्ण विरोध का समाधान निकालने की बजाय लाठी और हिंसा के सहारे दमन करने की कोशिश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की संवेदनहीनता को उजागर करती है.
कहा कि आज लाठी केवल छात्रों पर नहीं चली है, बल्कि सरकार से न्याय की उम्मीद पर भी प्रहार है. श्री मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी हठधर्मिता और अहंकार त्याग कर आंदोलन करनेवाले गरीब और मेहनती छात्रों की मांगों पर संवेदनापूर्वक विचार करें. सीजीएल परीक्षा को अपनी नाक और प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनायें और छात्र हित में सीबीआइ जांच की सिफारिश कर गतिरोध समाप्त करें.