FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Saryu Vs Banna: सरयू राय की दुकानदारी झूठ पर चलती है, अपनी करतूत मुझ पर थोपना चाहते हैं, मानगो में कचरा उठाव पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता का पलटवार

Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिम के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो नगर निगम गठन और कचड़ा उठाने का टेंडर के बारे में खुलासा करते हुए विधायक सरयू राय पर हमला बोला है. उन्होंने प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए सरयू राय को झूठ का सौदागर कहा है. उन्होंने कहा कि सरयू राय की दुकानदारी झूठ पर निर्भर है. वो सुबह से शाम तक सिर्फ झूठ बोलते हैं.

झूठ बोलकर चुनाव जीतने वाले सरयू राय अब अपनी नाकामी को छुपाने के लिए अपने कुकर्मों का आरोप मुझ पर लगा रहे हैं. पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने नगर विकास विभाग का 17 अगस्त 2017 का संकल्प पत्र जारी करते हुए सरयू राय से सवाल पूछा कि 2017 में विधायक कौन था? उस समय किसकी सरकार थी और मंत्रिपरिषद में कौन शामिल था? उस वक्त जो टेंडर हुआ था, किसके इशारे पर हुआ था. जिन ठेकेदारों को काम मिला वे कौन थे? बन्ना गुप्ता ने आगे कहा कि सच तो ये है कि सरयू राय पर उम्र भारी पड़ने लगा है, याददाश्त उनकी कमजोर होने लगी है, इसलिए वे या तो भूल जा रहे हैं या भूलने का नाटक कर रहें हैं.

सोनारी मरीन ड्राइव में कचरा डंपिंग पर भी उठाया सवाल

सोनारी मरीन ड्राइव में कचरा डंपिंग कार्य उनके इशारों पर उनके पसंदीदा ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है, वो भी 2017 से, लेकिन अपने पाप को वो छिपा रहे हैं. बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर पलटवार करते हुए कहा कि वे मरीन ड्राइव के कचरे का निष्पादन करने के लिए कई वैकल्पिक व्यवस्था पर कार्य कर रहे थे, वहां पार्क बनाने की योजना प्रस्तावित थी.

मानगो नगर निगम में सफाई हेतु कई उपकरण और गाड़ी मेरे कार्यकाल में आई, लेकिन सरयू राय ने मानगो की जनता को कचरा के ढेर में धकेलने का कार्य किया है. बिना सोचे समझें और वैकल्पिक व्यवस्था कर एनजीटी को पत्र लिखकर एक तरफ डंपिंग बंद करवा दी, जिससे मानगो की जनता को कूड़ा और गंदगी में रहना पड़ रहा है. दूसरी तरफ सोनारी की जनता को भी बदबू और कूड़े का भंडार का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर समस्या का निराकरण करने का प्रयास करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now