Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur Breaking: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थक की दिन दहाड़े हत्या, अपराधियों ने कदमा में घर के पास सीने में मारीं चार गोलियां

  • इसी साल 22 नवंबर को आलोक की हुई थी शादी, कांग्रेस पार्टी से जुड़ा था

Jamshedpur. जमशेदपुर में बुधवार को बड़ी वारदात सामने आयी है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थक आलोक भगत उर्फ आलोक मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 में की है. अपराधियों ने आलोक को सीने में चार गोलियां मारी हैं. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इसी साल 22 नवंबर को आलोक की शादी हुई थी.

घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर मारी गोली
आलोक के घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर बाइक सवार चार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. आलोक अपनी बुलेट बाइक से बाजार से फूल और दूध लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मारी. एक गोली उसके पैर में लगी तो वह बुलेट के साथ जमीन पर गिर पड़ा. वह उठकर भागा और अपने एक पड़ोसी के घर में जा घुसा.यहां पीछा करते हुए अपराधी पहुंचे और उसके सीने में गोली मार दी.

इसके बाद अपराधी भाग निकले. स्थानीय लोगों की मदद से आलोक को तुरंत टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आलोक कुमार उर्फ मुन्ना कांग्रेस पार्टी से जुड़ा था और टाइगर क्लब नाम की एक संस्था भी चलाता था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now