National NewsSlider

उड़ते हुए विमान में धूम्रपान करने के आरोप में यात्री गिरफ्तार

कोलकाता. मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो विमान से धूम्रपान करने के आरोप में बुधवार को एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट 6ई 5122 मुंबई से कोलकाता जा रही थी. इसी दौरान कि शेख गुलाम मुस्तफा नाम का एक यात्री शौचालय में जाकर धूम्रपान करने लगा. आरोप है कि रंगे हाथों पकड़े जाने पर मुस्तफा एयरलाइन स्टाफ से बहस करने लगा.

अन्य यात्रियों ने यह सब देखा और मामले की जानकारी केबिन क्रू को दी गई. किसी भी तरह यात्री को उसके सीट पर बिठाया गया. इसके बाद विमान के कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीआईएसएफ ने यात्री को हिरासत में ले लिया और नेताजी सुभाष चंद्र अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. बहरहाल विमान में सवार अन्य यात्रियों को यह समझ नहीं आ रहा कि कोई यात्री इतना गैरजिम्मेदार कैसे हो सकता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now