Crime NewsNational NewsSlider

ED Raid in Odisha: धन शोधन मामले में पूर्व मंत्री बीजद विधायक प्रमिला मलिक के भाई के संबलपुर में परिसरों पर ED के छापे

Sambalpur. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को धनशोधन मामले की जांच के तहत ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) की एक विधायक के भाई से जुड़े परिसरों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि बीजद विधायक प्रमिला मलिक के भाई खीरोद मलिक से जुड़े मकान और कुछ अन्य परिसरों पर संबलपुर में छापेमारी की जा रही है.

विधायक या उनके भाई की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. प्रमिला मलिक सात बार की विधायक हैं। वह ओडिशा विधानसभा में बिंझारपुर विधानसभा सीट (जाजपुर जिला) का प्रतिनिधित्व करती हैं. मलिक (61) पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार में राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री थीं. सूत्रों ने कहा कि धनशोधन मामले की जांच कथित तौर पर एक बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले से जुड़ी हुई है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now