Crime NewsJharkhand NewsSlider

हजारीबाग : नाबालिग की मांग में जबरन डाल दिया सिंदूर, युवक को पुलिस ने भेजा जेल

हजारीबाग. जिला के कटकमसांडी के ढौठवा में एक युवक ने स्कूल से आ रही नाबालिग की मांग में सिंदूर डाल दी. घटना की चर्चा पूरे कटकमसांडी क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और सभी लोग तरह तरह की चर्चा करने लगे.इस घटना की सूचना दोनों पक्षों के परिजनों को मिली. नाबालिग लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत कटकमसांडी थाना प्रभारी से की.थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर उसे बाद मे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

बताया जाता है, कि ढौठवा गांव के देवल दांगी के पुत्र नितेश कुमार दांगी ने इस गांव के अंतर जाति समाज की नाबालिक लड़की की मांग में जबरन सिंदूर भर दी थी. घटना के बाद नाबालिग के परिजन और लड़की ने थाना में आवेदन देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया. घटना के बाद युवक को न्यायिक हिरासत भेज दिया. वहीं नाबालिग को उसके परिजन को सौंप दिया गया है. कटकमसांडी राजवल्लभ कुमार ने कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now