Crime NewsNational NewsSlider

Chhattisgarh Naxal Terror: नक्सलियों को खत्म करने की घोषणा के बीच सुरक्षाबल के शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी, सीआरपीएफ के दो जवान घायल

Sukma. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के शिविर पर नक्सलियों ने हमला कर दिया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो कमांडो घायल हुए हैं.पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गोमगुड़ा गांव के करीब जंगल में नव स्थापित सुरक्षाबलों के शिविर पर नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी.इस घटना में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के दो कमांडो घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है.घायल कमांडो का इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि गोमगुड़ा गांव धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक है, जहां हाल में सुरक्षाबलों ने शिविर की स्थापना की है. राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सलियों को पीछे खदेड़ने के लिए अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षाबलों का शिविर स्थापित किया जा रहा है.नक्सली अक्सर इन शिविरों पर गोलीबारी करते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि मार्च, 2026 तक देश से नक्सली खतरे को खत्म कर दिया जाएगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now