Jamshedpur. रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-1 व 3 के लिए परीक्षा मानगो स्थित इयॉन डिजिटल जोन में हुई. अलग-अलग सत्र में आयोजित इस परीक्षा में पहले दिन करीब 400 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त व शांतिपूर्वक ढंग से हुई. पहले तकनीशियन भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च-अप्रैल में शुरू हुई थी. तब अलग-अलग कैटेगरी में 9144 पद थे. बाद में टेक्नीशियन के 5154 पद बढ़ गए. इसके बाद फिर से आवेदन मंगाए गए थे. विभिन्न पदों पर यह भर्तियां बिलासपुर, अहमदाबाद, अजमेर, कोलकाता, मुंबई, भोपाल समेत अन्य रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत हो रही है. आरआरबी के अनुसार पदों की संख्या अलग-अलग है.
Related tags :