FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: 12 आश्रितों की नियुक्ति पर स्थापना समिति ने लगायी मुहर, जिला अनुकंपा समिति की बैठक में हुआ फैसला

Jamshedpur. जिला अनुकंपा समिति की बैठक सोमवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कुल 22 मामलों को समिति के निर्णय के लिए रखा, इसमें 12 मामलों में नियुक्त के लिए सहमति प्रदान की. इसमें जिला स्थापना समिति सदस्यों ने क्रमवार आवेदक द्वारा किए गए आवेदन के आलोक में अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी, एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों की जानकारी ली.

जिला अनुकंपा समिति ने लघु वितरणी प्रमंडल संख्या-2 का 1 आवेदन, सहायक आयुक्त उत्पाद कार्यालय से 1, खरकई लिंक नहर प्रमंडल 1, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर 1, नहर रूपांकण प्रमंडल संख्या1 से 1, शिक्षा विभाग से 5, स्वास्थ्य विभाग से 2 आवेदन पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा प्रदान की.प्राप्त कुल 12 आवेदनों में से वर्ग 3 में 8 आश्रितों एवं वर्ग 4 में 4 आश्रितों को नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया. बैठक में एडीएम लॉ एंड आर्डर के अलावा एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, स्थापना उप समाहर्ता मृत्युंजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद समेत संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now