FeaturedJharkhand NewsNational News

CM हेमंत सोरेन को Mahakumbh के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेजा आमंत्रण

Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रयागराज महाकुंभ-2025 में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आमंत्रित किया है. हेमंत सोरेन से मंगलवार को कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं आस्था के प्रतीक प्रयागराज महाकुंभ-2025 में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दोनों मंत्रियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उनका आमंत्रण पत्र, पवित्र गंगाजल एवं महाकुंभ का प्रतीक चिह्न सप्रेम भेंट कर मुख्यमंत्री को महाकुंभ-2025 में पधारने हेतु आमंत्रित किया है. मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी दोनों मंत्रियों को स्मृति चिह्न भेंटकर उनके प्रति आभार जताया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now