FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: भारत रत्न अटलजी की शताब्दी जन्म जयंती पर गोलमुरी में रक्तदान शिविर, 354 यूनिट रक्त संग्रह किया गया

Jamshedpur भारत रत्न प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर गोलमुरी के केबल वेलफेयर क्लब में भाजपा द्वारा बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर 354 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि अटलजी ने अपने विचारों और कार्यों से देश को प्रेरित किया. उनके विचारों से युवाओं को ऊर्जा व प्रेरणा मिलती है. उनके नाम पर आयोजित शिविर समाज सेवा और मानवता का संदेश देते हैं. यह प्रयास उनकी स्मृतियों को जीवित रखने का सराहनीय कदम है.

दिनेश कुमार ने कहा कि अटलजी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए यह शिविर समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देता है. रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है, बल्कि यह समाज में जागरूकता और सहयोग का संदेश भी देता है. शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोलमुरी मंडल भाजपा की अहम भूमिका रही. शिविर में पूर्व विधायक मेनका सरदार, अमरप्रीत सिंह काले, चंद्रशेखर मिश्रा, सुधांशु ओझा, चिंटू सिंह, अंकित तिवारी, रामबाबू तिवारी, गुंजन यादव, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, कुसुम पूर्ति समेत अन्य मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now