Breaking NewsFeaturedJamshedpur News

गम्हरिया प्रखंड में धड़ल्ले से हो रही है गरीबों की अनाज की कालाबाजारी,डीएसओ ने कहा- होगी कार्रवाई

गम्हरिया प्रखंड में धड़ल्ले से हो रही है गरीबों की अनाज की कालाबाजारी,डीएसओ ने कहा- होगी कार्रवाई
सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड के आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार और कालाबाजारी चरम है। गम्हरिया प्रखंड के गम्हरिया के राधा रानी जन वितरण की प्रणाली में दिनांक 23 जनवरी 2021 को सुबह लगभग 8:00 बजे वाहन संख्या jh05v8840 पर चावल के बोरे लादे जा रहे थे। गाड़ियों में 50 केजी का बोड़ा और ऊपर में 25 केजी का बोड़ा रखा जा रहा था , जो फोटो में दिख रहा है। इस विषय में अगल-बगल  के ग्रामीणों से पूछताछ करने पर बताया गया कि यहां अक्सर सुबह-सुबह  महीना में तीन चार बार लोड होते देखा जाता है। जब ड्राइवर से इस बारे में पूछताछ गया कि कहां ले जा रहे हैं। उन्होंने बताने से अनभिज्ञता जताई और बोला कि मालिक जहां बोलेंगे वही पर मुझे ले जाना है । मालिक द्वारा   कहा गया कि शिवनारायणपुर जाएगा ।

देखना यह है कि अगर जांच आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी वरीय पदाधिकारी मामले को गंभीरता से लेते हैं तो राज खुल सकता है, और गरीबों के अनाज कालाबाजारी होने में अंकुश लग सकता है। लेकिन पूर्व में भी  आदित्यपुर में इसी तरह के दुकानदार द्वारा गाया साव , कालाबाजारी को बेचने की सुर्खियां बनी हुई थी। मगर करवाई के नाम पर ढाक कि तीन पात ही साबित हुआ। देखना अब यह है कि बढ़ते कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन और राजनीतिक और सामाजिक संगठन गरीबों को अनाज कालाबाजारी रोकने में आगे आते हैं ।या यूं ही चलता रहेगा ।

वहीं इस पूरे मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हम जांच कर कार्रवाई करेंगे।
एके मिश्र

Share on Social Media