FeaturedJamshedpur NewsSlider

Nirmal Mahato Jayanti: कदमा उलियान में शहीद निर्मल महतो की मनी 75वीं जयंती, झामुमो, आजसू, कांग्रेस, राजद सहित विभिन्न दलों के नेता व आमजनों का श्रद्धांजलि देने के लिए दिनभर लगा रहा तांता

Jamshedpur. कदमा उलियान में बुधवार को शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती मनायी गयी. जयंती समारेाह में झामुमो, आजसू, कांग्रेस, राजद सहित अन्य राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के नेता, कार्यकर्ता व सदस्यों ने भाग लिया. सभी ने शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. साथ ही उनकी आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य के आदिवासी व मूलवासियों के हक के लिए एक लंबा संघर्ष किया.

शहीद निर्मल महतो और दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने एक लंबे सफर की शुरुआत की थी. निर्मल महतो के शहीद होने के बाद शिबू सोरेन ने उनके आदर्शों को लेकर उनके काम को मंजिल तक पहुंचाया और इसी का परिणाम झारखंड का एक नया राज्य बनकर उभरा है. झामुमो उनके सपनों को साकार करने के लिए कटिबद्ध है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की टीम हर क्षेत्र में तेजी से विकास का काम कर रहे हैं.

इधर, बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के पास सुबह 11:45 बजे शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देने का आयोजन किया गया. झामुमो, भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. इस दौरान वक्ताओं ने शहीद निर्मल महतो के बलिदान और झारखंड आंदोलन में उनके योगदान को याद किया. उन्होंने उनके आदर्शों को अपनाने और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मंत्री रामदास सोरेन, विधायक सविता महतो, विधायक मंगल कालिंदी, झामुमो के वरिष्ठ नेता पवन सिंह, पूर्व सांसद सुमन महतो समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now