FeaturedJharkhand NewsSlider

Maiyan yojna: लाभुकों के खाते में खटाखट पहुंचने लगे मंईयां सम्मान योजना के 2,500 रुपये, जिलों को आवंटित किये गये 5,225 करोड़

Ranchi. ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ की बढ़ी हुई राशि 2,500 रुपये का भुगतान लाभुकों के बैंक खाते में किया जाना शुरू कर दिया गया है. 28 दिसंबर को नामकुम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री सामूहिक रूप से पांच लाभुक महिलाओं के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंजूरी मिलने के बाद समाज कल्याण विभाग द्वारा योजना के तहत लाभुकों को राशि वितरित करने के लिए 5,225 करोड़ रुपये विभिन्न जिलों को आवंटित किये गये थे.

जिलों ने राशि मिलने के बाद उस लाभुकों के बैंक खातों में हस्तांतरित करने का कार्य शुरू कर दिया है. गुरुवार को रांची समेत कई जिलों में लाभुकों के खाते में राशि का हस्तांतरण शुरू कर दिया गया. 27 दिसंबर को भी लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरण का कार्य जारी रहेगा. राज्य सरकार ने 28 दिसंबर तक योजना के 55.60 लाख लाभुकों के बैंक एकाउंट में राशि हस्तांतरण पूरा करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट में मंईयां सम्मान योजना के लिए समाज कल्याण विभाग को 6,390.55 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now