FeaturedJamshedpur NewsSlider

Tata Steel Foundation ने नर्सिंग के लिए लड़कियों से मांगे आवेदन, 30 दिसंबर तक मौका, जानें क्या है आर्हता

Jamshedpur . टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर नर्सिंग के लिए लड़कियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए 12वीं पास लड़कियों के लिए आवेदन मंगाये गये हैं. इसके अलावा जनरल नर्सिंग के लिए आवेदन मंगाये गये हैं. पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा, सोनुआ, गुदड़ी, बंदगाव, टोंटो, मनोहरपुर, आनंदपुर, नोवामुंडी ब्लॉक, टोकलो थाना, पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा, बोड़ाम, घाटशिला के अलावा सरायकेला खरसावां जिले के कुंचाई, खरसावां, नीमडीह, कुकड़ू, खूंटी के मुरहु, रानिया, अर्की और कर्रा की लड़कियां आवेदन करेंगे. आवेदन 30 दिसंबर तक जमा किया जा सकता है, जिसका साक्षात्कार चार जनवरी को होगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now