Breaking NewsFeaturedNational NewsSlider

HMPV virus in India देश के दो राज्यों में चीन में फैले वायरस एचएमपीवी के मिले तीन नये मामले केंद्र सरकार सतर्क, झारखंड भी तैयार

New Delhi. देश के दो राज्यों में एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के तीसरा केस मिले हैं. इनमें से दो केस कर्नाटक में और एक गुजरात के अहमदाबाद में मिला है. तीनों संक्रमित दो से तीन माह के शिशु हैं. तीनों का इलाज चल रहा है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने इन मामलों का पता लगाया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. हालांकि, इनमें तीनों में से किसी भी बच्चे का कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा का इतिहास नहीं है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों ने नहीं घबराने, किंतु सावधानी बरतने की अपील की है. दिल्ली में ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से इस संभावित स्वास्थ्य संकट को रोकने के लिए तेजी से कार्रवाई करने का आग्रह किया. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने संभावित संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने को कहा. उन्होंने कहा कि हालांकि यह कोई खतरनाक वायरस नहीं है, लेकिन एहतियाती कदम उठाये जाने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग जो भी उपाय सुझायेगा, सरकार उन सभी का समर्थन करेगी. इधर, कर्नाटक और गुजरात में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) की पुष्टि के बाद झारखंड में भी सतर्कता बरतने को कहा गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि एचएमपीवी वायरस पहले से मौजूद है, पर ज्यादा आक्रामक नहीं है, बावजूद लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतनी है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सभी सिविल सर्जन के साथ ऑनलाइन बैठक की गयी. सचिव अजय कुमार सिंह ने इससे निबटने के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया. सोमवार को इसको लेकर रिम्स के माइक्रोबाॅयोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने तैयारी का आकलन किया. ऐहतियातन जांच किट का ऑर्डर भी दे दिया गया है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट

केंद्र सरकार सतर्क

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आइएलआइ) या गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआइ) के मामलों में कोई असामान्य वृद्धि नहीं हुई है. मंत्रालय सभी उपलब्ध निगरानी माध्यमों के जरिए स्थिति की निगरानी कर रहा है. स्वास्थ्य तहकमा श्वसन संबंधी बीमारियों में किसी भी संभावित वृद्धि से निपटने के लिए तैयार है. जरूरत पड़ने पर सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय तुरंत लागू किये जा सकते हैं.

डब्ल्यूएचओ भी रख रहा नजर

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले से ही चीन में स्थिति के बारे में समय पर अद्यतन सूचनाएं दे रहा है, ताकि संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में और अधिक जानकारी मिल सके. पिछले कुछ हफ्तों में चीन में श्वसन संबंधी बीमारियों के बढ़ते मामलों की खबरों के बीच शनिवार को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक हुई थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now