Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Khunti Naxal: PLFI के दो उग्रवादी कर्रा के रोन्हे जंगल से गिरफ्तार, एक देसी रायफल समेत अन्य सामान बरामद

Khunti. उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दो सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. इसमें विकास गोप और निमेश गोप शामिल हैं. दोनों कर्रा थाना क्षेत्र के रोन्हे गांव के रहने वाले हैं. इनकी गिरफ्तारी कर्रा थाना क्षेत्र के रोन्हे जंगल से की गयी. एक देसी रायफल, आठ एमएम का दो गोली, 7.65 एमएम का नौ गोली, दो मोबाइल फोन और पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया गया. यह जानकारी तोरपा के एसडीपीओ क्रिस्तोफर केरकेट्टा ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

उन्होंने बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के सदस्य रोन्हे जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के लिए बैठक करने वाले हैं. उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्तोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने रोन्हे जंगल में छापेमारी कर पीएलएफआई के सदस्य विकास गोप व निमेश गोप को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर रायफल, गोली आदि बरामद किया गया. गिरफ्तार विकास गोप के खिलाफ पूर्व से कर्रा थाना में आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. दोनों मामले में वह जेल जा चुका है. फिलहाल जमानत पर छूटा था.

खूंटी में हुई फायरिंग की दी जानकारी

गिरफ्तार विकास गोप और निमेश गोप ने खूंटी में हुई फायरिंग की घटना के संबंध में जानकारी दी. बताया कि फायरिंग में होटवार जेल में बंद शिवकुमार साहू ऊर्फ चरकू और खूंटी और रांची क्षेत्र में सक्रिय पीएलएफआई के सदस्यों का हाथ है, जो फरार हैं. एसडीपीओ ने बताया कि दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गयी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now