भारी वाहनों पर ओवरलोडिंग हेतु वाहन मालिकों पर कार्रवाई के बजाय सिर्फ हेलमेट जांच तक सिमट के रह गया है ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई
January 9, 20210
जमशेदपुर के विभिन्न चौक चौराहे पर जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस एवं अन्य काफी चौकन्ना दिखती है पर ना तो शहर में अपराध नियंत्रित हो पा रहा है और ना ही भारी वाहनों पर ओवरलोडिंग की कार्रवाई की जा रही है l जमशेदपुर के कई प्रमुख भीड़भाड़ वाले स्थल पर No entry
के बावजूद टाटा ace वाहन में में 407 की भांति, 407 में 10 चक्के वाहन के समान लोड लिए वाहन चलते हैं जिस पर ना तो ट्रैफिक पुलिस का ध्यान जाता है और ना ही अन्य प्रशासन का l जिसे जमशेदपुर की जनता संदेश भरी नजरों से देखती है lयहां की जनता का मानना है कि ट्रैफिक पुलिस समेत प्रशासन को सिर्फ हेलमेट जांच तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए l
Jamshedpur. चक्रधरपुर मंडल के बड़ाबांबो स्टेशन के पास हावड़ा- मुंबई एक्सप्रेस के हादसे के कारण अब तक रेलवे की यातायात व्यवस्था ठीक नहीं हो पायी है. 4 अगस्त को एक बार फिर से पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया
Ranchi. ईडी के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में पूछताछ के लिए होटवार जेल के जेलर नसीम खान बुधवार को ईडी के समक्ष उपस्थित हुए. ईडी के अधिकारियों द्वारा इनसे पूछताछ शुरू कर दी गयी है.
गौरतलब है कि ईडी ने
Jamshedpur. एमजीएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स शुक्रवार सुबह ओपीडी को बंद कराते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. उन्होंने ओपीडी में सीनियर डॉक्टरों को भी काम करने नहीं दिया. वे लोग कोलकाता में मेडि