Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छह फरवरी को नामकुम के खोजा टोली आर्मी मैंदान में मंईयां सम्मान योजना की 56,61,791 महिलाओं के बीच 1415.44 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. 25-25 सौ रुपये हर महिला लाभुकों के खाते में भेजे गये. श्री सोरेन ने कहा कि सरकार बनने के बाद यह पहला ऐतिहासिक कदम हमने आधी आबादी के लिए उठाया है, उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि आज राज्य को तो छोड़ो, देश में जो महिलाओं को नजरअंदाज करेगा, वह सत्ता में नहीं आयेगा.
मौके पर सीएम ने बहुत जल्द ही आपके द्वार कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की. कार्यक्रम में ठीक दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन पहुंचे. मंच के ठीक सामने एक लंबा रैंप बनाया गया था, जिस पर दोनों चलकर आये. उनके ऊपर महिलाएं फूल बरसा रही थीं. वहीं सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने भी फूल और टॉफियां लोगों पर बरसाये. दोनों महिलाओं का अभिवादन करते हुए रैंप पर चल रहे थे.
उनके ठीक पीछे पारंपरिक नृत्य दल भी नृत्य करते हुए चल रहा था. महिलाएं हाथों में प्ले कार्ड लहरा रही थीं. जिसमें लिखा था अबुआ सरकार, साल के 30 हजार. सीएम ने कार्यक्रम के अंत में 50 से अधिक को महिलाओं को सांकेतिक रूप से 25-25 सौ के चेक सौंपे. मंच पर राज्य सरकार के सभी मंत्री, कई विधायक व सांसद उपस्थित थे.