Crime NewsJharkhand NewsSlider

Ranchi Crime: सूट-पैंट पहन कर कार से आये चाेरों ने घर से 30 लाख के गहने व 8.30 लाख नकद उड़ाये

Ranchi. कांके रोड स्थित ईश्वरी इनक्लेव में ठेकेदार जसवंत सिंह के घर से शुक्रवार काे दिनदहाड़े कार से सूट-पैंट पहन कर आये दो चाेरों ने 30 लाख के गहने व 8.30 लाख नकद की चोरी कर ली. उसके बाद कार में सवार होकर फरार हो गये. इस संबंध में जसवंत सिंह ने गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने लिखा है कि शुक्रवार को अपनी साइट पर गये थे. उनकी पत्नी कुछ काम से घर में ताला लगा कर बाहर गयी थी. घर में कोई नहीं था. उसी दौरान दिन के एक बजे से तीन बजे के बीच चोर फ्लैट के मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर अंदर घुसे.

उसके बाद आलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे 30 लाख के गहने व 8.30 लाख नकद की चोरी कर ली. उसके बाद आराम से अपार्टमेंट के बाहर रोड पर आये और एक सफेद कार पर सवार होकर वहां से निकल गये. जब ठेकेदार की पत्नी लौटी, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. उसके बाद उन्होंने पति जसवंत सिंह को सूचना दी. जसवंत सिंह अपनी साइट से वापस आये और गोंदा पुलिस काे सूचना दी. सूचना मिलते ही गोंदा पुलिस पहुंची और एफएसएल की फिंगर प्रिंट टीम को सूचना दी. मौके से टीम को फिंगर प्रिंट मिले हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now