
भाजपा ओबीसी मोर्चा ने खोला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ने सांसद तक पहुंचायी शिकायत

Jamshedpur. सांसद विद्युत वरण महतो के प्रतिनिधि संजीव कुमार के खिलाफ भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ललन यादव के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है. सांसद से उनके बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में गुरुवार को मुलाकात कर कहा कि संजीव कुमार को तीसरी बार सांसद प्रतिनिधि नहीं बनाया जाये. संजीव पर आरोप लगाया कि वे कुछ व्यक्तियों को छोड़कर किसी अन्य का कोई काम नहीं करते हैं. इस संबंध में उन्होंने सांसद को एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन सौंपने वालों में सुंदरनगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष चंचल चक्रवर्ती, महामंत्री वरुण सिंह, पंसस आजाद सामद, कीताडीह पश्चिम के पूर्व पंसस जितेंद्र यादव, बबलू यादव, विनय ठाकुर, नीरज सिंह, अशोक कुमार यादव और बजरंग दल बागबेड़ा के विकास कुमार शामिल थे. सांसद कार्यालय में बैठ कर इन लोगों ने सांसद को बताया कि इनकी कार्य प्रणाली से क्षेत्र के काफी लोगों में रोष है. सांसद ने उनकी बातों को सुनकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.
