Crime NewsJharkhand NewsSlider

CM Hemantने बाघमारा के मधुबन में हुई हिंसक झड़प की जांच के दिये आदेश, घायल एसडीपीओ के पिता से वीडियो कॉल पर की बात

Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प की जांच के आदेश दिये हैं. साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये है. सीएम ने झड़प के दौरान घायल बाघमारा के एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह के पिता अशोक सिंह से वीडियो कॉल पर बात की. उन्होंने इलाज से संबंधित पूरी जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सीएम ने एसडीपीओ के पिता से कहा : राज्य सरकार आपके परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है. सरकार उनके इलाज को लेकर हर तरह का सहयोग उपलब्ध करायेगी. जरूरत पड़ी, तो उन्हें एयर लिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए दूसरी जगह भी भेजा जायेगा. सरकार हॉस्पिटल के मैनेजमेंट से बात भी करेगी.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी श्रेणी के अधिकारी और कर्मचारी की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. कर्तव्य निर्वहन के दौरान सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने तथा सरकारी कर्मियों के साथ होनेवाली किसी भी तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसमें जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. सीएम ने कहा कि बाघमारा के मधुबन थाना क्षेत्र में हुई इस हिंसक झड़प को लेकर जांच के आदेश दे दिये गये हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now