FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Shibu Soren: शिबू सोरेन 81 साल के हुए, धूमधाम से मना जन्मदिन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना की मौजूदगी में काटा गया केक

Ranchi. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन शनिवार को 81 साल के हो गए. उनके परिवार के सदस्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां उनका जन्मदिन मनाया.

इस अवसर पर उनके बेटे एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में उनके आवास पर केक काटा गया. कार्यक्रम में हेमंत सोरेन की विधायक पत्नी कल्पना सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी समेत कई अन्य नेता मौजूद थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रमुख शिबू सोरेन का जन्म 1944 में रामगढ़ में हुआ था.

शुक्रवार को भाजपा में फिर से शामिल हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने झामुमो प्रमुख से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. दास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आज मैंने दिशोम गुरु और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. साथ ही चाची रूपी सोरेन जी (शिबू की पत्नी) से भी आशीर्वाद लिया.

मैं बाबा बैद्यनाथ से उन दोनों के लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं. यह जोड़ी शिव और पार्वती की तरह अटूट रहे.’ इस बीच, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का 66वां जन्मदिन उनके आवास पर मनाया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now