Jamshedpur. जमशेदपुर समेत झारखंड में ठंड का कहर जारी है. पहाड़ों से आनेवाली कड़ाके की ठंड का असर आम जनजीवन पर पड़ा है. जमशेदपुर में शुक्रवार की रात पारा गिर कर 8.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.हवा में कनकनी से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. ठंड के कारण राज्य के अधिकांश जिलों का न्यूनतम पारा 10 से नीचे चल रहा है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि अगले एक-दो दिनों में इससे थोड़ी राहत मिल सकती है. तापमान एक से तीन डिग्री सेसि तक ऊपर चढ़ सकता है.
शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन सात डिग्री सेसि के करीब रहा. सबसे अधिक ठंड गुमला में रही. वहां का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेसि के करीब रहा. वहीं, चतरा का पारा चार व गढ़वा का पांच डिग्री सेसि के करीब दर्ज किया गया. संताल परगना के कुछ जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से अधिक रहा. राज्य में जिलों का अधिकतम तापमान 18 से 25 डिग्री सेसि के बीच है. सबसे कम अधिकतम तापमान हजारीबाग का 18 डिग्री सेसि रहा. शेष जिलों का अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेसि के बीच रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से एक से लेकर पांच डिग्री सेसि तक अधिक रिकॉर्ड किया गया है.
आज से आंशिक बादल का अनुमान
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि आज से 17 जनवरी तक राजधानी सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. इससे न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेसि तक वृद्धि हो सकती है. सुबह में कोहरा और धुंध हो सकता है. इससे विजिबिलिटी पर असर पड़ सकता है. शनिवार को सबसे कम विजिबिलिटी बोकारो की रही. वहां की विजिबिलिटी 800 मीटर के आसपास रही.