FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Raghubar Das: रजरप्पा मंदिर पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बोले-पार्टी जो जिम्मेवारी देगी, उसे बखूबी निभाऊंगा

Rajarappa.झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचे. उन्होंने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना कर मत्था टेका. नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. पूजा-अर्चना के पश्चात श्री दास ने पत्रकारों से कहा कि मैं भाजपा का एक सच्चा सिपाही हूं. भाजपा का मिशन फिट एंड फाइटिंग है. अगर राज्य सरकार जनादेश का सम्मान नहीं करेगी, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की रूप रेखा तैयारी की जायेगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे बखूबी निभायेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का आम कार्यकर्ता हूं, समर्पित भावना से राज्य हित के लिए काम करूंगा. उन्होंने घुसपैठ और धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए इसे राज्य हित के लिए खतरनाक बताया. झारखंड चुनाव में हार के बारे में कहा कि पार्टी इसकी समीक्षा और मूल्यांकन कर चुकी है. अब 2024 से सबक लेकर 2025 में नयी ऊर्जा से काम करना है.

इस दौरान श्री दास के रजरप्पा पहुंचने पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी एवं रामगढ़ जिला के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने स्वागत किया. इससे पूर्व शुभाशीष पंडा, छोटू पंडा, गुड्डू पंडा, राकेश पंडा ने पूर्व मुख्यमंत्री से पूजा करायी. उधर, रजरप्पा मोड़ में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री दास का स्वागत किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now