Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur: बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल, ठंड से राहत प्रकार खिले जरूरतमंदों के चेहरे, थाना प्रभारी को दिया धन्यवाद

Jamshedpur, पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर भीषण ठंड को देखते हुए 50 कंबल का वितरण किया गया.

बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य शीतलहरी और कड़ाके की ठंड में जूझ रहे गरीबों और जरूरतमंदों को राहत पहुंचना है. बरसोल थाना प्रभारी के इस मानवीय पहल के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने बरसोल थाना प्रभारी की जमकर तारीफ की.

कंबल पाकर जरूरतमंदों ने थाना प्रभारी चंदन कुमार और उनकी टीम को धन्यवाद दिया.

कंबल वितरण के दौरान मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि ऐसी सहायता, ठंड के मौसम में कमजोर वर्ग के लिए वरदान साबित होती है.इस अवसर पर थाना क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे.

उपस्थित जनों ने बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार की इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम बताया. ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि ऐसी मानवीय पहल आगे भी जारी रहेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now