राजौरी. राजौरी जिले के नौशेरा में भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को दुर्घटनावश हुए विस्फोट में सेना के कम से कम छह जवान घायल हो गए.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान सेना के किसी दल ने गलती से एक बारूदी सुरंग पर कदम रख दिया जिससे विस्फोट हो गया. इस घटना में सेना के छह जवान घायल हो गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए 150 जनरल अस्पताल (जीएच) राजौरी ले जाया गया.
सभी जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है क्योंकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं.
Related tags :