Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Saraikela : राजनगर थाना अंतर्गत धोलाडीह गांव में 68 वर्षीय वृद्धा की गला काटकर हत्या

सरायकेला : राजनगर थाना अंतर्गत धोलाडीह गांव में बीती रात अज्ञात लोगों  द्वारा 68 वर्षीय विधवा लक्ष्मी बानरा की गला काटकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में आसपास के लोगों को आज सुबह जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी राजनगर अमिस कुमार तथा पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया है.

बताया जाता है की मृतक लक्ष्मी बानरा के पति की मौत पहले ही हो चुकी है. मृतक रस्सी बनाने का काम करती थी. उससे जो थोड़ी बहुत आमदनी होती थी उससे वह अपना भरण-पोषण करती थी. एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. जल्द ही मामला से पर्दा हटेगा और आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now